
खतरे का सायरन
युद्ध की स्थिति में दुश्मन के किसी भी ड्रोन और मिसाइल हमले से पहले खतरे का सायरन बजता है. इस सायरन को एयर रेड सायरन कहते हैं. एयर रेड सायरन अपने नागरिकों को आने वाले खतरे से आगाह करने का एक तरीका है. अब सवाल उठता है कि आखिर एयर रेड सायरन किसी मिसाइल, फाइटर जेट या ड्रोन अटैक से कितनी देर पहले बजता है?