Advertisement

जम्मू एयरपोर्ट से लेकर हिंडन तक, भारत के 27 एयरपोर्ट हुए बंद, देखें पूरी लिस्ट

India Pakistan Tension: भारत में 27 Airports बंद कर दिए गए हैं. वहीं 400 से ज्यादा फ्लाइट्स रद कर दी गई हैं.

By Vineet Sharan | Updated: May 9, 2025 1:47 PM IST

10 मई तक एयरपोर्ट बंद

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत के 27 हवाई अड्डों को शनिवार 10 मई सुबह 5:29 बजे तक बंद कर दिया गया है. ये हवाई अड्डे उत्तरी, पश्चिमी और मध्य भारत के हैं. वहीं भारतीय एयरलाइनों ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें यात्रियों से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया है.

कौन-कौन से एयरपोर्ट बंद हुए

अमृतसर (ATQ), बठिंडा, बीकानेर, भुज, भुंतर, चंडीगढ़ (IXC), धर्मशाला (गग्गल), ग्वालियर, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर (JSA), जम्मू (IXJ), जामनगर, जोधपुर (JDH), कांडला, केशोद, किशनगढ़, लेह (IXL), लुधियाना, मुंद्रा, पठानकोट (IXP), पटियाला, पोरबंदर, राजकोट, शिमला, श्रीनगर (SXR), थोइस (THW)

430 से ज्यादा उड़ानें रद

भारतीय एयरलाइनों ने 430 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी हैं, जो देश की कुल निर्धारित उड़ानों का लगभग 3 प्रतिशत हैं.

यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

एयर इंडिया ने कहा है कि यात्रियों कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे.

75 मिनट पहले बंद होगा चेक-इन

चेक इन प्रक्रिया 75 मिनट पहले बंद कर दी जाएगी.

AKASA एयर की एडवाइजरी

आकासा एयर ने भी एडवाइजरी जारी की है और लोगों से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने, वैध फोटो पहचान पत्र लेकर चलें. (file photos for representation)

Topics