पंजाब और हरियाणा में शीत लहर, दिल्ली में सुधरी हवा, पढ़ें देश के मौसम का हाल

राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है.

Published: December 15, 2024 6:40 AM IST

By Farha Fatima

पंजाब और हरियाणा में शीत लहर, दिल्ली में सुधरी हवा, पढ़ें देश के मौसम का हाल

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है. फरीदकोट में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडा स्थान रहा. आंकड़ों के अनुसार, पंजाब के पठानकोट में न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुरदासपुर में 2.8 डिग्री और बठिंडा में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके मुताबिक, अमृतसर में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 7.8 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा के करनाल में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि हिसार और भिवानी में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि नारनौल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिए सामान्य है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है. आर्द्रता का स्तर 69 से 45 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने रविवार को धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है. शहर का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 193 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.

कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट

कश्मीर में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान घाटी में कई स्थानों पर शीत लहर चलने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने 21 दिसंबर तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि घाटी में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है तथा अगले तीन दिनों के दौरान कई स्थानों पर शीत लहर चलेगी. श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. यह शहर घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा. कश्मीर के प्रवेशद्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में शून्य से 4.7 डिग्री नीचे और दक्षिणी कश्मीर के कोकरनाग में शून्य से 4.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

राजस्थान: फतेहपुर में तापमान शून्य से नीचे

राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में शून्य से 1.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. राज्य में कई इलाकों में शीत से अति शीत लहर दर्ज की गई और ‘शीत दिवस’ भी दर्ज किया गया. राज्य में सर्दी का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है. करौली में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री, चुरू में 2.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.6 डिग्री, सिरोही में 3.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 3.2 डिग्री, पिलानी में 4.0 डिग्री, जयपुर में 4.5 डिग्री व संगरिया में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.