
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Delhi Rains: दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मंगलवार को तेज बारिश हो सकती है. इससे साथ-साथ अगले कुछ दिनों तक लोगों को हल्की धुंध की चादर भी देखने को मिलेगी. दिल्ली में AQI 300 के पार पहुंच गया है. वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में AQI फिलहाल सांस लेने लायक बना हुआ है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 3 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है और आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं 4 फरवरी को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक तेज हवा और तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. इसके बाद 5 फरवरी से न्यूनतम पारा 10 डिग्री और अधिकतम पारा 23 डिग्री पहुंचने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने हल्के कोहरे की आशंका भी जताई है. मौसम विभाग ने 6 फरवरी को न्यूनतम पारा 9 डिग्री और अधिकतम पारा 23 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. इस दिन लोगों को हल्की धुंध की चादर देखने को मिल सकती है.
बढ़ता AQI भी चिंता का विषय बन गया है. अगर दिल्ली की बात करें तो यहां पर AQI औसतन 308 दर्ज किया गया है और कई इलाकों में यह 350 के भी पार पहुंच गया है. इसकी वजह से लोग फिर से जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं गाजियाबाद में AQI औसतन 172 दर्ज किया गया है, तो ग्रेटर नोएडा में AQI 182 दर्ज किया गया है, जो हवा की फिलहाल बेहतर स्थिति दर्शाता है.
अगर नोएडा की बात करें तो एक्यूआई 164 दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में यह स्थिति बार-बार बदल रही है. कभी-कभी लोगों को गर्मी का एहसास होता है और फिर एकदम से बारिश और कोहरे का सामना लोगों को करना पड़ता है.
(इनपुट: IANS)