Advertisement

जानें क्यों दिल्ली NCR के आसमान में नहीं घुस सकते पाकिस्तानी प्लेन? कैसे 'पृथ्वी' और 'आकाश' ने बनाया है 5 स्तरीय सुरक्षा घेरा

Delhi NCR Air Defense: दिल्ली एनसीआर में पांच चरणों वाला शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम तैनात है.

By Vineet Sharan | Updated: May 9, 2025 2:54 PM IST

पाकिस्तान कर रहा हमले की नाकाम कोशिशें

Delhi NCR Air Defense: पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान भारत के सीमावर्ती शहरों पर हवाई हमले करने की नाकाम कोशिशें कर रहा है. पाकिस्तान मिसाइलें, ड्रोन और फाइटर जेट से ये हमले कर रहा है लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम न सिर्फ इन्हें रोक रहा बल्कि वायुसेना इसका करारा जवाब भी दे रही है. इस माहौल में आइये जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर का आसमान कितना सुरक्षित है.

पहला चरण पृथ्वी और प्रद्युम्न

पृथ्वी एयर डिफेंस और एडवांस एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है. यह सिस्टम आसमान में 50 से 80 किलोमीटर दूर से आ रही मिसाइलों और जेट को ध्वस्त करता है. प्रद्युम्न मिसाइल सिस्टम भी इसी रेंज का है.

दूसरा लेयर S-400

अगर पहला लेयर फेल हो जाता है तो फिर मध्यम दूरी वाला एयर डिफेंस सिस्टम काम करेगा. जैसे एस 400 मिसाइल सिस्टम. यह आकाश मिसाइल के साथ मिलकर काम करता है. S-400 एक बार में 300 टारगेट को एक साथ खत्म कर सकता है.

तीसरा चरण बराक 8

तीसरे लेयर में बराक 8 LR-SAM एयर डिफेंस सिस्टम है. इस इजरायल और भारत ने मिलकर बनाया है. इसकी रेंज 100 किलोमीटर है.

चौथा लेयर-आकाश

यह स्वदेसी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है. यह शॉर्ट रेंज वाली सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम है. यह 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई से लेकर 25 किलोमीटर की ऊंचाई की रेंज में काम करती है.

पांचवां लेयर NASAMS-2

इसे नेशनल एडवांस सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS) कहा जाता है. यह एक साथ 72 टारगेट को हिट करता है, जिसे भारत ने अमेरिका से खरीदा है. यह शहरों को बचाने की अंतिम दीवार है. (all photo credit ai and reuters)