Explainer: IVF से बेहतर है INVOcell, जिससे मिल सकती है मां-बाप बनने की खुशी
EXPLAINERS Farha Fatima November 22, 2023 07:03 AM IST
INVOcell के जरिए वे कपल भी माता-पिता बन सकते हैं, जो कुदरती तरीके से मां-बाप बनने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इनवोसेल के जरिए पहली बार जुड़वां बच्चों का जन्म 2018 में टेक्सॉस में हुआ था. अब दूसरी बार स्पेन में इसी तकनीक के जरिए बच्चे का जन्म हुआ है, जानिए क्या है ये-